समझाने पर शिक्षक नेता की पिटाई

Basic Wale news

एकौना। बाइक स्टंट कर रहे युवक को बोलने पर उसने शिक्षक नेता की पिटाई कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक पर मारपीट का केस दर्ज किया है। पांडेय माझा राजधर निवासी शिक्षक नेता दिनेश सिंह प्राथमिक विद्यालय रामकुटी में तैनात हैं।

उन्होंने तहरीर में बताया कि वह बृहस्पतिवार को रुद्रपुर-नारायणपुर मार्ग पर बाइक से अपने बगीचे की तरफ जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में सामने एक युवक बाइक पर स्टंट कर रहा था। युवक को मना करने पर वह गाली देने लगा। इसका विरोध करने पर उसने शिक्षक नेता की पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक शीतल माझा निवासी अश्विनी के खिलाफ केस दर्ज किया है। संवाद