मई के पहले सप्ताह में आएगा सीबीएसई का रिजल्ट

Basic Wale news

प्रयागराज। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का परिणाम मई के पहले सप्ताह में आ सकता है। इसके लिए तैयारी चल रही है। अब तक हाईस्कूल की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। इंटरमीडिएट की कॉपियों के मूल्यांकन हफ्तेभर में पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 13 मार्च को खत्म हो गई थी। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 फरवरी से

दो अप्रैल तक चली थी। हाईस्कूल की परीक्षा खत्म होने के बाद मूल्यांकन काम शुरू हो गया था।

इंटरमीडिएट की परीक्षा देर तक दो अप्रैल तक चली। इसलिए अब तक इसकी कॉपियों का मूल्यांकन नहीं हो सका है। कई केंद्रों पर मूल्यांकन का काम चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम एक साथ जारी किया जाएगा। पिछले वर्ष सीबीएसई का परिणाम 12 मई को जारी किया था।