लखनऊ। शिक्षा विभाग में यदि पति- पत्नी दोनों शिक्षक के पद पर तैनात हैं तो एक को ही चुनाव ड्यूटी करनी पड़ेगी। शिक्षक संघ की ओर से पिछले माह जिला निर्वाचन अधिकारी को इसे लेकर ज्ञापन दिया गया था। ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने सरकारी सेवा में तैनात दंपती में से किसी एक की ही ड्यूटी लगाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र जारी किया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से सभी निर्वाचन अधिकारियों को पत्र भेजा गया है कि पति-पत्नी दोनों के सरकारी सेवा में होने पर उनकी चुनाव ड्यूटी लगाते समय पूर्व के नियमों के तहत कार्यवाही की जाए।
विभिन्न संगठनों ने इस मामले में आयोग से अनुरोध किया था।