जनपद में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों की संचालन का समय बदला

Basic Wale news

कार्यालय आदेश

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी किये गये बुलेटिन के आधार पर जनपद में बढ़ते तापमान के दृष्टिगत छात्र हित में बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत संचालित समस्त परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त समस्त विद्यालयों (कक्षा-01 से 08 तक) के पठन-पाठन का कार्य प्रातः 07:30 बजे से मध्यान्ह 12:30 बजे तक (10:00 से 10:30 बजे तक मध्यावकाश) करते हुए छात्र-छात्राओं का अवकाश कर दिया जाय तथा लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं शैक्षिक सत्र 2024-25 में नवीन नामांकन / शारदा अभियान के दृष्टिगत विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं शिक्षेणत्तर कर्मचारी विद्यालय के निर्धारित समय अपरान्ह 02:00 बजे तक उपस्थित रहकर विभागीय कार्य का निष्पादन करेगें साथ ही उपरोक्त वर्णित समस्त विद्यालयों को निर्देशित किया जाता है कि विद्यालय में शुद्ध पेयजल एवं ओ०आर०एस० पैकेट के साथ आवश्यक दवाओं की उपलब्धता प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाय और विद्यार्थियों को लू से बचाव हेतु जागरूक किया जाये।

उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें।