लू के मद्देनजर परिषदीय स्कूलों में विशेष इंतजाम

Basic Wale news

औरैया। दिन में चटक धूप के साथ ही लू के थपेड़े पड़ने शुरू हो गए हैं। इसे देखते हुए परिषदीय स्कूलों में विशेष इंतजाम शुरू करने के बीएसए के निर्देश के तहत व्यवस्थाएं जुटाना शुरू कर दिया गया गया है। घड़े का पानी हो या ओआरएस का पाउडर सब कुछ जुटा लिया गया है। प्रधानाध्यापकों की ओर से प्रत्येक छात्र के स्वास्थ्य पर नजर भी रखी जा रही है।

पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग की ओर से लू के मद्देनजर गाइडलाइन जारी की गई थी। बच्चों के शरीर में पानी की कमी न हो इसे लेकर परिषदीय स्कूलों में निगरानी बढ़ा दी गई है। कक्षाओं में ठंडे व शुद्ध पानी को लेकर घड़े रखवाए गए हैं। वहीं डिहाइड्रेशन से ग्रसित बच्चों को लेकर ओआरएस का पाउडर भी मंगवा लिया गया है।

पढ़ाई के दौरान बीच-बीच में बच्चों को पानी पीने की सलाह भी दी जा रही है। शहर से सटे जैतापुर अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में मंगलवार को यह इंतजाम देखने को मिले। बीएसए अनिल कुमार ने बताया कि प्रत्येक स्कूल में लू के मद्देनजर इंतजाम करने के लिए कहा गया है। लापरवाही बरतने वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।