लखनऊ विश्वविद्यालय या संबद्ध किसी भी कॉलेज में स्नातक दूसरे व तीसरे वर्ष में प्रवेश के लिए संबंधित संस्थान की अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) अनिवार्य है।
बता दें कि इसके बिना विवि या कॉलेज दाखिला नहीं लेगा। छात्र जिस कॉलेज से छोड़ रहा है और जिस कॉलेज में दाखिला लेना चाहता है दोनों की एनओसी जरूरी है।
एलयू या संबद्ध कॉलेज में एनईपी के तहत अब स्नातक दूसरे व तीसरे वर्ष में प्रवेश लिए जा सकेंगे। इसके लिए छात्र को आवेदन करने से पूर्व अपने पुराने कॉलेज या विवि और जहां वह एडमिशन लेना चाहता है, दोनों की एनओसी प्राप्त करनी होगी। इसके बाद ही वह प्रवेश लेने का पात्र माना जाएगा। कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह का कहना है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में स्नातक दूसरे या तीसरे वर्ष में एडमिशन लेने का प्रावधान है। कुलसचिव ने बताया कि प्रवेश के लिए एनओसी प्राप्त करना जरूरी है।