प्राथमिक विद्यालयों का समय सुबह सात से 11 बजे तक करने की मांग

Basic Wale news

लखनऊ। सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों का समय सुबह सात से 11 बजे तक किए जाने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है। सीएम को पत्र लिखकर उन्होंने कहा है कि परिषद के स्कूल इस भीषण गर्मी में दोपहर दो बजे तक चल रहे हैं।

 बच्चे कड़ी धूप और गर्म हवा के थपेड़े सहते हुए घर पहुंचते हैं, जिससे उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। एमएलसी ने कहा कि गर्मी को देखते हुए कुछ जिलों में बीएसए ने अपने स्तर से स्कूलों का समय घटाया भी तो बेसिक शिक्षा निदेशक ने इसे अनुचित बताते हुए फिर से दो बजे तक स्कूल चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में प्रमुख सचिव को भी पत्र भेजा था, किंतु विभाग ने सिर्फ एक ही दिन समय घटाया।