लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) ने अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का अन्य शिक्षण संस्थानों में समायोजन का विरोध किया है। संघ के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा है कि यह समायोजन नियमानुसार सही नहीं है।
उन्होंने इस मामले में शासन की ओर से 2022 में जारी आदेश का हवाला देते हुए कहा कि इसमें शिक्षक-छात्र अनुपात का हवाला दिया गया है। इस पर 48 साल में कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। अब निर्धारित मानक से अधिक पद पर कार्यरत शिक्षकों के स्थानांतरण की बात कही जा रही है। ओमप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड व हाल में गठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा आयोग में शिक्षकों के अन्य शिक्षण संस्थानों में समायोजन का कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं है। उन्होंने प्रदेश सरकार से इस मामले में सकारात्मक निर्णय लेने की मांग की है