बार-बार गायब मिलने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, महानिदेशक ने कठोर कार्रवाई कर सर्विस बुक में दर्ज करने का दिया आदेश

Basic Wale news

बरेली सहित 42 जिलों में निरीक्षण के दौरान 101 शिक्षक, शिक्षामित्र लगातार गायब मिल रहे हैं। इसके बाद भी इन लोगों के ऊपर बीईओ और बीएसए ने कार्रवाई नहीं की। स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने तत्काल कार्रवाई कर सर्विस बुक में ब्यौरा दर्ज करने का निर्देश दिया है। ऐसा न करने पर अधिकारियों के ऊपर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने बरेली के साथ ही अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, बहराइच, बांदा, भदोही, बिजनौर, बदायूं, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फतेहपुर, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हापुड़, हरदोई, झांसी, कासगंज, कौशांबी, खीरी, कुशीनगर, लखनऊ, महराजगंज, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, प्रतापगढ़, रायबरेली, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सुल्तानपुर, उन्नाव और वाराणसी के बीएसए को चेतावनी पत्र जारी किया है। दरअसल जनवरी, फरवरी और मार्च में 101 शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और अनुचर तीन-तीन बार अनाधिकृत रुप से स्कूल से अनुपस्थित पाए गए हैं। फिर भी इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। महानिदेशक ने कार्रवाई करते हुए उसे सर्विस बुक में दर्ज करने का आदेश दिया है। ऐसा नहीं करने पर संबंधित बीएसए-बीईओ के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।