बरेली। उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार शर्मा ने गुरुवार को एडी बेसिक को शिकायती पत्र दिया। उन्होंने बीईओ बिथरी के ऊपर शिक्षकों के मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया। शिकायत के आधार पर एडी बेसिक ने बीईओ बिथरी से जवाब तबल किया है। एडी बेसिक ने बताया कि शिक्षक संघ ने बीईओ पर शिक्षकों से दुर्व्यवहार करने, जातिगत भेदभाव करने, शिक्षिकाओं पर द्विअर्थी शब्दों से टिप्पणी करने जैसे आरोप लगाए गए हैं। बीईओ से नौ मई तक स्पष्टीकरण तलब किया गया है। बीईओ ने आरोपों का खंडन किया है।
![](https://i0.wp.com/blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiJuyoBc1HTdUmAK_FGeQYNlDkzI7_RA4k5ImECJTwsV55k0YzUJy92fBxy5z-p9KaR8vWhuSVv4o2kI1y0FM2RS6RVBrzwf894QOD1PkXwDdnNovqdtLrnQZ0D5CYYFhFZBudvS1AjxRhkSBmXCIFhbcn4_tfTLmQKl9k-aMX-Q6bl9XoWTWDt5RZ6o35l/s320/srike.png?w=640&ssl=1)