चुनाव भुगतान अति महत्वपूर्ण सूचना
सभी खंड शिक्षा अधिकारी ध्यान दें जिन भी कार्मिकों ने 13 मई में पोलिंग पार्टी के रूप में कार्य किया है उन सभी लोगों को निर्देशित किया जाता है कि यदि उनका चुनाव संबंधी भुगतान नहीं हुआ है तो वह निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम से एक एप्लीकेशन बीईओ के माध्यम से प्रेषित करेंगे बीएसए ऑफिस में। सभी खंड शिक्षा अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें की ऐसे जो भी लोग हो उनके एप्लीकेशन को प्राप्त करते निम्न दस्तावेजों के साथ बीएसए ऑफिस में प्रेषित करें-
1)तीसरी ड्यूटी आदेश
2)बूथ पर प्राप्त ड्यूटी प्रमाण पत्र
3)पास बुक की स्वप्रमाणित प्रति जिसमें बैंक डिटेल हो।
4)जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम अप्लीकेशन जिसमें पार्टी संख्या,नाम, बूथ संख्या एवं विधानसभा अवश्य लिखा हो।
सभी खंड शिक्षा अधिकारी उक्त आवेदनोंं को निर्धारित दस्तावेज एवं आवेदन के साथ ही अपने परीक्षण एवं टिप्पणी के साथ बीएसए ऑफिस में प्रेषित करें।