प्रधानाध्यापक पद का वेतन लगवाने को सभी जिलों के इंचार्ज प्रधानाध्यापक अपने-अपने बीएसए को इस प्रारूप पर दें प्रार्थना पत्र

Basic Wale news

सेवा में,

श्रीमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

जनपद – ————–।

विषय – *माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद में योजित याचिका संख्या 18228 / 2022 मैं पारित आदेश दिनांक 15 / 05 / 2024 के संबंध में-*

महोदय,

निवेदन इस प्रकार है कि प्रार्थी / प्रार्थिनी…………………. प्राथमिक विद्यालय ……………… क्षेत्र-………………. में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर दिनांक………….. से कार्यरत है। प्रधानाध्यापक को लेवल 7 का वेतन प्राप्त होता है परंतु मुझे लेवल 6 का वेतन प्राप्त हो रहा है।

अतः आपसे अनुरोध है कि माननीय उच्च न्यायालय के उपरोक्त आदेश के क्रम में मुझे दिनांक………….. से प्रधानाध्यापक का वेतन दिलाने की कृपा करें। धन्यवाद!

दिनांक 26 / 5 / 2024

भवदीय

हस्ताक्षर

नाम

पदनाम – प्रभारी प्रधानाध्यापक

विद्यालय –

विकास क्षेत्र –

Ehrms कोड –

मोबाइल नंबर –