12वीं के 5.25 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म
वाराणसी। परीक्षा परिणाम निकलने के बाद लगभग डेढ़ महीने से मार्कशीट का इंतजार कर रहे इंटरमीडिएट के 5.25 लाख छात्र-छात्राओं के लिए राहत भरी खबर है। उनका अंकपत्र माध्यमिक शिक्षा परिषद के वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय तक पहुंच गया है। मंगलवार तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय और उसके बाद जल्द ही विद्यालयों तक पहुंच जाएगा। हालांकि हाईस्कूल के 6.17 लाख छात्र-छात्राओं को अभी मार्कशीट के लिए इंतजार करना पड़ेगा।
हाईस्कूल की मार्कशीट अभी तक क्षेत्रीय कार्यालय नहीं पहुंच पाई है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का परिणाम गत 20 अप्रैल को जारी आ था। अमूमन रिजल्ट जारी
होने के सप्ताहभर या 10 दिन के अंदर अंकपत्र विद्यालयों तक पहुंच जाते हैं, लेकिन इस बार विलंब हुआ।