परिषदीय विद्यालयों में आदर्श आचार संहिता हटते ही बांटे जाएगे सिम

Basic Wale news

कानपुर देहात, जनपद के 1926 परिषदीय स्कूलों में तैनात लगभग 5500 शिक्षकों की तैनाती है। सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों व वरिष्ठ शिक्षकों को मिले टैबलेट के लिए जल्द ही सिम भी दिए जाएंगे। लोकसभा चुनाव के कारण लागू आदर्श आचार संहिता के समाप्त होते ही संबंधित शिक्षकों को सिम उपलब्ध करा दिए जाएंगे। ऐसे में ग्रीष्मावकाश के बाद जब विद्यालय खुलेंगे तो छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन उपस्थिति प्रेरणा एप पर दर्ज कराई जाएगी। साथ ही एमडीएम समेत अन्य योजनाओं की भी जानकारी ऑनलाइन अपलोड की जाएगी।

परिषदीय विद्यालयों में बेहतर शिक्षा का माहौल बनाने व योजनाओं के सुचारु रूप से संचालन के लिए बीते दिनों ही सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व वरिष्ठ शिक्षक-शिक्षिकाओं को टैबलेट बांटे गए थे। इसके साथ ही उन्हें निर्देशित किया गया था,कि टैबलेट पर प्रेरणा एप डाउनलोड कर उसके माध्यम से छात्र-छात्राओं की उपस्थिति दर्ज की जाए। साथ ही एमडीएम समेत अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी फीड की जाए। हालांकि सिम व डाटा की अनुपलब्धता का हवाला देते हुए न तो ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरु की गई और न ही योजनाओं की समुचित जानकारी ही प्रेरणा एप पर अपलोड की गई। बीते दिनों डीजी स्कूली शिक्षा ने सभी जनपदों के बीएसए को पत्र जारी कर आदर्श आचार संहिता समाप्त होते ही सभी प्रधानाध्यापकों व वरिष्ठ सहायक अध्यापकों को सिम उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।