लखनऊ। प्रदेश के सभी 20 राज्य विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों की संख्या कार्यरत शिक्षकों की संख्या से ज्यादा है। इनमें शिक्षकों के कुल सृजित पदों की संख्या 3260 है, जिसमें से महज 1445 पद भरे व 1815 पद रिक्त हैं। विश्वविद्यालयों ने फिलहाल 539 पदों को भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर रखा है।
विश्वविद्यालयों में सृजित शिक्षकों के कुल 3260 पदों में से 1988 असिस्टेंट प्रोफेसर, 824 एसोसिएट प्रोफेसर और 448 प्रोफेसर के पद हैं। वर्तमान में असिस्टेंट प्रोफेसर के 910, एसोसिएट प्रोफेसर के 549 और प्रोफेसर के 356 पद रिक्त हैं। इनमें से असिस्टेंट प्रोफेसर के 226, एसोसिएट प्रोफेसर के 159 और प्रोफेसर के 154 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जा चुका है। लखनऊ विश्वविद्यालय ने 118, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर ने 50, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी ने 74, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी ने 16, महात्मा काशी विद्यापीठ वाराणसी ने 78, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ने 41 पदों के लिए विज्ञापन जारी करके भर्ती प्रक्रिया शुरू की है।