दूसरे देशों में क्या है पेंशन स्कीम और इसमे भारत का क्या है स्थान, जाने और पढ़ें?

Basic Wale news

नीदरलैंड, टर्की और क्रोएशिया में पेंशन स्कीम शानदार है। रिटायर होने पर क्रोए शिया में 129 फीसदी, नीदरलैंड में 101 और टर्की में 102 फीसदी मेहनताना पेंशनभोगियों को मिलता है। यानी वेतन से ज्यादा यहां लोगों को पेंशन मिलती है।

डेनमार्क, फिनलैंड, ऑस्ट्रेलिया, स्वीडन, नार्वे, सिंगापुर, चिले, न्यूजीलैंड और कनाडा में पेंशन योजनाएं ज्यादा अच्छी हैं। पेंशन योजनाओं के मामले में 35 देशों की एक सूची में भारत का स्थान 33वां है