बेसिक शिक्षा विभाग ने यह भी कहा है कि नए सत्र में स्कूल खुलने के साथ ही सभी परिषदीय, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र उपस्थिति पंजिका व एमडीएम पंजिका को भी डिजिटल रूप में प्रयोग किया जाए।
इसके लिए प्रेरणा पोर्टल पर डिजिटल रजिस्टर नाम से नया मॉड्यूल विकसित किया गया है। इस पर हर दिन की सूचना अपलोड की जाएगी। महानिदेशक ने यह भी कहा है कि पीटीएम में ड्रापआउट कम करने पर चर्चा की जाए। अभिभावकों से संपर्क कर उनकी काउंसिलिंग भी कराई जाए।