सभी प्रoअo / इंoप्रoअo/ सहायक अध्यापक ध्यान दें
👉माह जून की उपस्थिति उपस्थिति 21-06-2024 को प्रातः 10 बजे से लॉक होगी।
👉आप उपस्थिति लॉक करने से पहले पेंडिंग लीव को अवश्य निस्तारित कर लें।
👉आपको उपस्थिति लॉक करने के लिये केवल 3 दिन 21, 22, 23. दिनांक ही मिलेंगे।
👉नोट :- विद्यालय के सहायक अध्यापक भी अपने प्रधानाध्यापक को समय-समय पर पावना भरने के लिए याद दिलाते रहे, यह उनकी भी जिम्मेदारी है यह काम केवल प्रधानाध्यापक का ही नहीं होता है।
👉उपस्थित लॉक न होने की स्थिति में वेतन का पैसा पाने के लिये फिर आपको बहुत लंबी प्रक्रिया से गुजरना होगा तब जाकर आपको वेतन एरियर के रूप में मिलेगा। इसलिए थोड़ा सा ध्यान देकर पावना जरूर लॉक कर दें।