बीईओ समूह ख या ग में, यूपी विद्यालय निरीक्षक संघ ने प्रमुख सचिव व निदेशक से मिलकर पूछा

Basic Wale news

लखनऊ। प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) के सामने अजीब स्थिति पैदा हो गई है। कहने के लिए उनकी गिनती समूह ख के तहत होती है। किंतु जब तबादला किया जाता है तो उनको समूह ग का माना जाता है। इस विसंगति को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेशीय विद्यालय निरीक्षक संघ ने प्रमुख सचिव और बेसिक शिक्षा निदेशक से मिलकर ज्ञापन दिया है। 

संघ के प्रांतीय अध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार शुक्ल ने कहा कि कार्मिक विभाग की ओर से समूह ख व समूह ग के लिए तबादले की शर्त व मानक अलग-अलग हैं। शिक्षा निदेशालय यह स्पष्ट करे कि हम किस समूह में आते हैं और उसी के अनुरूप हमारे तबादले के लिए नियम भी प्रयोग किए जाएं। क्योंकि बीईओ के सेवा विवरण व अन्य अभिलेखों में शासन व विभाग के स्तर समूह को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है।