लखनऊ। मिशन शक्ति योजना भविष्य में महिलाओं की ऑटोमेशन क्षेत्र में भूमिका निर्धारित करने में सहायक सिद्ध होगी। यह विचार प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को राजभवन में आयोजित यूपी इण्डस्ट्रीयल कन्सलटेन्ट लि. (यूपीकान) की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित बैठक के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने नई शिक्षा के तहत छोटी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए वोकेशनल प्रशिक्षण एवं कौशल विकास कराने हेतु भी निर्देश दिया।