बेसिक शिक्षा नियमावली के विरुद्ध शिक्षकों पर थोपा जा रहा डिजिटाइजेशन का आदेश : आनंद कुमार पांडेय

Basic Wale news

चंदौली : संयुक्त शिक्षक मोर्चा की एक आवश्यक बैठक शनिवार को कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगर क्षेत्र पर आहूत की गई। बैठक में जनपद के सभी संगठनों शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशक के जिला अध्यक्ष महामंत्री उपस्थित रहे। संयुक्त शिक्षक मोर्चा की संरक्षिका डॉक्टर सुनीता तिवारी ने कहा कि सरकार शिक्षकों के हित को ध्यान न देते हुए बेसिक शिक्षक नियमावली के विरुद्ध डिजिटाइजेशन का आदेश हम लोगों पर थोप रही है। उन्होंने कहा कि हमने पहले भी ज्ञापन के माध्यम से शासन से मांग किया था। शिक्षकों को पूरे वर्ष में 30 ईएल (EL) दिया जाए, लेकिन आज तक ऐसी कोई मांग पूरी नहीं की गई।

उन्होंने बताया कि हमने हॉफ सीएल की मांग सरकार से करते आ रहे हैं। लेकिन आज तक इन मांगों को नहीं पूरा गया है। उन्होंने बताया कि पूरे वर्ष में केवल 14 आकस्मिक अवकाश हम शिक्षकों को मिलते हैं जिससे अध्यापक अपने आवश्यक कार्यों के लिए भी मेडिकल का सहारा लेता है। उन्होंने बताया कि महानिदेशक के नए आदेश के अनुसार यदि अध्यापक 1 मिनट भी किसी भी कारणवश चाहे दुर्घटना हो जाए, अचानक बीमार हो जाए, रास्ते मे गाड़ी खराब हो जाए जिस वजह से भी 1 मिनट भी देर हो जाए तो अनुपस्थित मान लिया जाएगा। जबकि हम पूर्व में या मांग कर चुके हैं कि पूरे एक माह में अध्यापक यदि तीन दिन लेट हो जाए तो उसका एक आकस्मिक अवकाश स्वीकृत कर कम कर दिया जाए।