लखनऊ/देहरादून, मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अगले चार दिनों तक अत्यधिक बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने कहा है कि आठ जुलाई तक इन दोनों राज्यों के विभिन्न अंचलों में कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के सर्वाधिक प्रभावित रहने की आशंका है। इस मंडल को आठ जुलाई तक रेड अलर्ट पर रखा गया है। गढ़वाल मंडल के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
बदरीनाथ हाईवे पर मलबा ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग देवप्रयाग के समीप धौलीधार में गुरुवार देर शाम मलबा आने से हाईवे बंद हो गया।
25 कैलास यात्री फंसे धारचूला-तवाघाट एनएच बंद होने से आदि कैलास के दर्शन कर लौट रहे 25 यात्री तवाघाट के समीप फंसे हुए हैं।
असम में हालात बिगड़े असम में बाढ़ के चलते काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में अब तक 17 पशुओं की डूबने से मौत हो चुकी है।