बिना बताए अनुपस्थित मिले तीन शिक्षक, बीएसए के निरीक्षण में हुआ खुलासा, सभी को भेजा नोटिस

Basic Wale news

बहराइच। अनुपस्थित रहने व शिक्षण कार्य के प्रति लापरवाही करने वाले शिक्षकों पर बीएसए ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। वे लगातार स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं। शनिवार को बीएसए ने आठ परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान तीन शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इस पर बीएसए ने सभी शिक्षकों को नोटिस देते हुए कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने शनिवार को विकास खंड बलहा के उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालय नान्हूजोत, प्राथमिक विद्यालय रजवापुर- प्रथम, उच्च प्राथमिक विद्यालय

गुरुघुट्टा, प्राथमिक विद्यालय गुरुघुट्टा, प्राथमिक विद्यालय माघी, प्राथमिक विद्यालय गिरधारीपुरवा व विकास खंड रिसिया का कंपोजिट विद्यालय करौंदा का निरीक्षण किया। इस दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय नान्हूजोत के निरीक्षण के समय सुबह 8:40 पर सहायक अध्यापक अरविंद कुमार विद्यालय पहुंचे। यहां कुल 65 छात्रों के

सापेक्ष सिर्फ पांच छात्र उपस्थित मिले। इस पर बीएसए ने नाराजगी जताई।

प्राथमिक विद्यालय गुरुघुट्टा की शिक्षामित्र शाहीन बेगम 20 दिसंबर 2020 से लगातार अनुपस्थित चल रही हैं। इस पर बीएसए ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। विकास खंड रिसिया के कंपोजिट विद्यालय करौंदा के निरीक्षण के समय

अध्यापिका निधि पोद्दार अनुपस्थित पाई गई। जबकि उनका हस्ताक्षर बना हुआ था। हस्ताक्षर बनाकर विद्यालय से चले जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात की गई।

दूसरे स्कूलों के शिक्षक लेते रहे लोकेशन

प्राथमिक विद्यालय गुरुघुट्टा के शिक्षक फैज मोहम्मद, अलहम तथा प्राथमिक विद्यालय नान्हूजोत की शिक्षिका सबीना ने बीएसए के सामने ही उनकी लोकेशन को अन्य अध्यापकों के मध्य ट्रेस करने का प्रयास किया। कंपोजिट विद्यालय मोतीपुरवा के शिक्षक वकार के पास बीएसए के सामने गुरघुट्टा के शिक्षक फैज मोहम्मद ने फोन कर उनकी लोकेशन

जानने का प्रयास किया।

लापरवाही करने वालों पर होगी कार्रवाई

जिले के आठ परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया है। कई शिक्षक अनुपस्थित पाए गए हैं। कुछ लोग हमारी लोकेशन पता करते पाए गए हैं। इन सभी लोगों ने शासकीय कार्यों में 66 बाधा डालने का प्रयास किया है। सभी को नोटिस देते हुए कार्रवाई की जा रही है। – आशीष कुमार सिंह, बीएसए