हैदरगढ़ (बाराबंकी)। ब्लॉक के रामपुर बारा प्राथमिक की सहायक अध्यापिका ने पर्स से 200 रुपये गायब होने पर कक्षा तीन से पांच तक के करीब 50 बच्चों की कमरा बंद कर पिटाई कर दी। पांच दिन पूर्व हुई इस घटना की शिकायत परिजनों की तरफ से किए जाने के बाद बीएसए ने इसकी जांच बीईओ से कराई। जांच में दोषी पाए जाने पर बीएसए ने आरोपित शिक्षिका को निलंबित करदिया। ब्लॉक हैदरगढ़ के रामपुर बारा प्राथमिक
विद्यालय में बीती 11 जुलाई को सहायक अध्यापिका सपना जायसवाल के पर्स से दो सौ रुपये गायब हो गए थे। इससे भड़की शिक्षिका ने कक्षा तीन, चार व पांच के करीब 50 बच्चों को एक कमरे में बंद कर फंटी से पीटा था। घटना केसमय प्रधानाध्यापिका पुष्पा देवी भी विद्यालय में मौजूद थीं,लेकिन उन्होंने बच्चों की पिटाई का कोई विरोध नहीं कियाथा। छुट्टी के बाद घर पहुंचे बच्चों ने इसकी शिकायत अपने अभिभावकों से की। आक्रोशित अभिभावकों ने मामले की शिकायत बीईओ व पुलिस से की गई थी। 12 जुलाई को इसकी जांच बीईओ सुनील कुमार को सौंपी थी। जांच के दौरान शिक्षिका ने अभिभावकों से क्षमा याचना भी की थी लेकिन इससे उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ। बीएसए संतोष ने अध्यापिका को कार्यालय से संबद्ध कर दिया है।