41 सौ पदों पर 13 लाख आवेदन भर्ती कब होगी, इसका पता नहीं
प्रयागराज, । सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) के 4163 पदों पर भर्ती के लिए 13 लाख से अधिक बेरोजगारों का इंतजार दो साल बाद भी पूरा नहीं हो सका है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 16 जुलाई 2022 तक टीजीटी-पीजीटी 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए थे। इसके लिए 13,33,136 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की थी।
उसके बाद उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन हो गया और सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य व शिक्षकों के चयन का अधिकार नवगठित आयोग को मिल गया। नया आयोग इन 4163 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तिथि घोषित नहीं कर सका है। व्यवस्था में बदलाव और उसके चलते देरी का
खामियाजा बेरोजगारों को भुगतना पड़ रहा है। चिंताजनक बात यह है कि इस भर्ती के लिए परीक्षा कब होगी, इसका
जवाब किसी के पास नहीं है। क्योंकि नए