स्थानांतरण आदेश में कार्यभार ग्रहण कराने के अलग-अलग मानक, उठ रहे हैं सवाल

Basic Wale news

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के स्थानांतरण और कार्यभार ग्रहण करने को लेकर अपर शिक्षा निदेशक (एडी) राजकीय अजय कुमार द्विवेदी की ओर से दिए गए आदेश में अलग-अलग मानक हैं। किसी में तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश हैं तो किसी में समय सीमा नहीं है, जबकि माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेंद्र देव का कहना है कि कार्यभार ग्रहण करने के लिए कम से कम 15 दिन के समय का उल्लेख होना चाहिए।

इसके अलावा प्रवक्ता के स्थानांतरण में संबंधित विषय का पद
रिक्त नहीं होने पर संशोधित आदेश
में अन्य विषय के रिक्त पद के सापेक्ष कार्यभार ग्रहण कराने के आदेश पर भी प्रश्न उठ रहे हैं। 30 जून की तिथि में हुए कुछ स्थानांतरण आदेश में कार्यभार ग्रहण करने की समय सीमा नहीं होने से जुलाई के चौथे सप्ताह तक कार्यभार ग्रहण की प्रक्रिया चली। स्थानांतरण होने पर राजकीय विद्यालय चंदौली से भूगोल प्रवक्ता अनिल कुमार यादव ने 12 जुलाई को जीआइसी प्रयागराज में कार्यभार ग्रहण किया। जीआइसी प्रयागराज में भूगोल पद पर ही मथुरा से प्रवक्ता श्रुति पाण्डेय का स्थानांतरण किया गया।