नई शिक्षक भर्ती को चलाया अभियान, 85152 पदों के खाली होने को बनाया मुद्दा

Basic Wale news

प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में नई शिक्षक भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर बेरोजगारों ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर अभियान चलाया। यूपी वांट टीचर वैकेंसी हैशटैग से अभियान में लाखों अभ्यर्थियों ने प्रतिक्रिया दी। अभियान में राहुल यादव, सुनील यादव, जय सिंह, लवकुश मौर्य, अखिलेश कुमार, प्रियंका, ज्योति, अदिति आदि शमिल रहीं। हालांकि सरकार नई भर्ती के मूड में नजर नहीं आ रही। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने पिछले दिनों विधानसभा में एक प्रश्न में जवाब दिया था कि प्राथमिक विद्यालयों में स्वीकृत शिक्षकों के 417866 पदों में से 85152 खाली हैं।