। राजस्थान के किशनगढ़ रेनवाल में समारोह के दौरान नृत्य करते समय दिल का दौरा पड़ने से एक शख्स की मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रात करीब 12 बजे गायकों ने ‘इक दिन मर जाऊं ला कानूड़ा, ध्हारी मुस्कान के मारे…’ भजन पर मन्नाराम फिर नाचने लगे लेकिन कुछ ही पलों में नीचे गिर पड़े। हालांकि, पहले लोगों ने इसे नृत्य का ही हिस्सा समझा, लेकिन कुछ लोगों ने समझदारी दिखाई और उन्हें सांस देने का प्रयास किया। इसके बाद तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स खुशी के माहौल में कलाकार के साथ नृत्य कर रहा है। इस दौरान उसे दिल का दौरा पड़ा और वहीं पर गिर पड़ा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बड़े भाई के सेवानिवृत्त की खुशी में शुक्रवार को समारोह का आयोजन किया गया था। जोधपुर के मुडणों की ढाणी निवासी 45 वर्षीय मन्नाराम जाखड़ राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल जुड़गांव में शिक्षक थे।