मैनपुरी। बेसिक शिक्षा विभाग में 50 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को चिन्हित किया जा रहा है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने संबंधित स्कूलों की सूची मांगी है। विभागीय सूत्रों की मानें तो विभाग ने 50 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को बंद करने की तैयारी शुरू कर दी है। विभाग के इस आदेश के बाद शिक्षकों में खलबली मची हुई है।
छात्रों की कम हो रही संख्या को लेकर शासन ने नाराजगी प्रकट की है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने बीएसए को पत्र भेजकर 50 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों की जानकारी मांगी है। विभागीय सूत्रों की मानें तो शासन को निर्णय है कि 50 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को बंद कराकर वहां के छात्र-छात्राओं को नजदीकी स्कूलों में भेजा जाएगा। इसी उद्देश्य के तहत विभाग से जानकारी मांगी गई है। विभाग का पत्र प्राप्त होते ही बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारियों से अपने क्षेत्र के 50 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है।
छात्रों की पढ़ाई भी हो सकती है प्रभावित
विभाग का आदेश छात्र-छात्राओं के लिए परेशानी भरा भी हो सकता है। जिले में 100 से अधिक स्कूल ऐसे हैं जहां छात्र संख्या 50 से कम है। लेकिन ये वो स्कूूल हैं जहां आस-पास एक किमी की दूरी में कोई स्कूल नहीं है। इन गांवों का रास्ता भी उचित नहीं है। यदि इन गांवों के स्कूलों को बंद किया जाता है तो यहां के नौनिहालों को दो से तीन किमी दूरी पर स्कूल में समायोजित किया जाएगा। जहां इनका पहुंचना संभव नहीं होगा।