बायोमेट्रिक उपस्थिति का आदेश वापस लेने की मांग

Basic Wale news

पडरौना। ऑल इंडिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिस अरबिया की तरफ से मंगलवार को मदरसा शिक्षकों ने मुख्यमंदिर को संबोधित ज्ञापन कलक्ट्रेट प्रभारी को सौंपा। इसमें शासन की तरफ से छात्र, शिक्षक और कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थित लेने के निर्णय को वापस लेने की मांग की।








संगठन के जिलाध्यक्षमौलाना खुश मोहम्मद ने सीएम को संबोधित कलक्ट्रेट प्रभारी को दिए ज्ञापन में कहा कि जिले के मदरसों में गरीब और निसहाय परिवारों के बच्चे बढ़ते हैं। उनकी बायोमेट्रिक उपस्थिति सही नहीं है। इसलिए मदरसों में नामांकित छात्र और वहां तैनात शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति न लेकर उन्हें पूर्व की भांति ऑफलाइन उपस्थिति ही ली जाए।



इस दौरान जिलाउपाध्यक्ष जमीर अहमद, जिला महामंत्री इनामुल हक, अलाउद्दीन, मोहम्मद नासिर, खुर्शीद आलम, जावेद अख्तर, मोतीउल्लाह, इफ्तेखार अहमद, आलमगीर, असगर अली, अनवारूल, वाजिद अली, मैनुद्दीन आदि मौजूद रहे।