शिक्षक को स्कूटी सिखाते-सिखाते हो गया शिक्षिका से प्यार, फिर घर से भागा प्रेमी जोड़ा

Basic Wale news

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश में फतेहपुर के एक ही कॉलेज में तैनात शिक्षक और युवती टीचर के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्रेम-प्रसंग हो गया। इसके बाद टीचर शिक्षिका को लेकर फरार हो गया। मामले में पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित ने पुलिस तहरीर दी थी।

जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के एक कस्बे में स्थित इंटर कॉलेज में उसकी 18 वर्षीय बेटी पढ़ाती है। रोज की तरह गत 23 अगस्त की सुबह भी करीब 8:30 बजे बेटी घर से कॉलेज गई थी। जब देर शाम तक वह घर नहीं पहुंची तो पिता बेटी का पता करने के लिए कॉलेज पहुंचे। वहां मौजूद स्कूल स्टाफ के लोगों ने उनकी बेटी को 3:30 बजे कॉलेज से घर जाने की जानकारी दी। उधर, कॉलेज से घर निकलने और न पहुंचने का पता चला तो परिजनों में हड़कंप मच गया। इसके बाद आस पड़ोस के गांवों और रिश्तेदारियों में बेटी की तलाश शुरू की।

शिक्षिका को सिखाता था स्कूटी

इस दौरान पता चला कि थाना क्षेत्र के अल्लीपुर भादर गांव का रहने वाले आलोक सिंह भी उसी कॉलेज में शिक्षक है। बताया जा रहा है कि एक ही विद्यालय में तैनात होने के कारण दोनों एक-दूसरे के करीब हो गए। दोनों को कई बार एक साथ जाते भी देखा गया है। इतना ही नहीं विद्यालय की छुट्टी के बाद आलोक शिक्षिका को अपने साथ स्कूटी सिखाने भी ले जाता था। इसकी जानकारी घरवालों को नहीं थी।

शिक्षक भी घर नहीं पहुंचा

पीड़ित पिता बेटी का पता करने आलोक के घर पहुंचे तो जानकारी मिली वो भी घर से बिना बताए उसी दिन से गायब है। आरोप है कि उसकी बेटी को आलोक प्रेम जाल में फंसा कर भगा ले गया। शिक्षका के पिता ने पुलिस को इस मामले की शिकायती दी है। थाना प्रभारी राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।