BSA ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल पर की कार्रवाई

Basic Wale news

प्रतापगढ़। बिना सूचना के विद्यालय अनुपस्थित रहने पर बीएसए ने चार शिक्षकों के एक दिन के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है। बीएसए की कार्रवाई से शिक्षकों में खलबली मच गई। विकासखंड लक्ष्मणपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय डांडी में शुक्रवार की सुबह सुबह 9.41 मिनट तक शिक्षक विद्यालय नहीं पहुंचे थे।

स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और बीईओ की

रिपोर्ट का संज्ञान लेने के बाद बीएसए ने प्रधानाध्यापक प्रतीश कुमार शुक्ल, सहायक अध्यापिका अनुपमा सिंह, अध्यापक नियामत अली और शिक्षामित्र जान्हवी देवी के एक दिन के वेतन आहरण पर रोक लगा दी।

बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि शिक्षकों से एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण बीईओ के माध्यम से प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है