परिषदीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2024 देखें व करें डाउनलोड: Download Holidays List Basic Shiksha Parishad 2024
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों / मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में वर्ष 2024 में दिये जाने वाले अवकाशों की तालिका का प्रेषण।
👉 अवकाश तालिका की pdf यहाँ से करें डाउनलोड
👉 अवकाश तालिका की pdf यहाँ से करें डाउनलोड
बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों हेतु वर्ष 2024 की अवकाश तालिका जारी BASIC SHIKSHA PARISHAD Holiday List
उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में उपरोक्त में दी गई अवकाश तालिका में अंकित अवकाश देय होगे।
शैक्षणिक समय
👉 01 अप्रैल से 30 सितम्बर तक प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक, (प्रार्थना सभा/योगाभ्यास प्रातः 08 बजे से 08:15 तक)
👉 01 अक्टूबर से 31 मार्च तक प्रातः 09 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक (प्रार्थना सभा / योगाभ्यास प्रातः 09 बजे से 09:15 तक) संचालित होगी।
👉 ग्रीष्मकाल में मध्यावकाश अपरान्ह 10:30 बजे से 11:00 बजे तक एवं शीतकाल में मध्यावकाश अपरान्ह 12 बजे से 12:30 बजे तक होगा।
👉 जिलाधिकारी द्वारा अनुमन्य अवकाश देय होंगे।
👉 मुस्लिम त्यौहार चन्द्र दर्शन के अनुसार मनायें जायेंगे।
👉 हरि तालिका तीज अथवा हरियाली तीज करवा चौथ, संकठा चतुर्थी एवं हलषष्ठी / ललई छठ जीउतिया व्रत/अहोई अष्टमी का अवकाश शिक्षिकाओं एवं पितृ-विसर्जन का अवकाश शिक्षक / शिक्षिकाओं को देय होगा।
👉 ग्रीष्मावकाश 20 मई से 15 जून तक।
शीतकालीन अवकाश 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक।
👉 ग्रीष्मकाल एवं शीतकाल में मौसम परिवर्तन के दृष्टिगत सक्षम प्राधिकारी द्वारा विद्यालय संचालन के समय में आवश्यकतानुसार परिवर्तन निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के अन्तर्गत निर्धारित शैक्षिक घण्टों में कमी न होने के दृष्टिगत किया जायेगा।
👉 राष्ट्रीय पर्वो पर विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। महापुरूषों के साथ-साथ देश के स्वाधीनता आन्दोलन के क्रान्तिकारियों एवं प्रसिद्ध समाज सुधारकां आदि के जन्म दिवस पर विद्यालयों में उनके व्यक्तित्व, कृतिव तथा उनके जीवन के सम्बद्ध में छात्र छात्राओं को बताया जायेगा।