बेसिक शिक्षा: वर्षों से सात शिक्षक गायब, कोई ससुराल चला गया तो कोई विदेश

Basic Wale news

बरेली। बेसिक शिक्षा विभाग के सात शिक्षक-शिक्षिकाएं वर्षों से स्कूल से गायब चल रहे हैं। इन शिक्षकों ने एक बार छुट्टी लेने के बाद दोबारा स्कूल में वापसी ही नहीं की। विभाग को अधिकांश शिक्षकों की सही लोकेशन का भी पता नहीं है। इनको भेजे पत्र वापस लौटकर आ रहे हैं। शिक्षकों के स्कूल न आने से शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है।

जिले के परिषदीय स्कूलों में सात ऐसे शिक्षक भी हैं, जिन्होंने कई वर्ष बीत जाने के बाद भी अपने स्कूल के दर्शन नहीं किए हैं। इन लोगों ने अलग-अलग कारणों से छुट्टी ली। एक बार अवकाश स्वीकृत होने के बाद दोबारा फिर प्रार्थना पत्र दे दिया। छुट्टी स्वीकृत नहीं होने के बाद भी इन लोगों ने स्कूल में ज्वाइन नहीं किया। विभाग ने इन लोगों के पते पर नोटिस भेजे। इनमें से अधिकतर नोटिस वापस आ गए। उक्त पतों पर उन नोटिस को रिसीव करने वाला कोई था ही नहीं या जान बूझकर उनको रिसीव नहीं किया गया। चर्चा है