माध्यमिक स्कूलों के बच्चे एआई पढ़ेंगे

Basic Wale news

लखनऊ। माध्यमिक स्कूलों के बच्चों को पढ़ाई में स्कॉलर प्लैनेट ऐप मदद करेगा। इस ऐप से माध्यमिक शिक्षा में बड़ा बदलाव होगा। सरकारी माध्यमिक स्कूलों में आधुनिक तकनीक पर आधारित आईसीटी लैब स्थापित की जा रही हैं। साथ ही अटल टिंकरिंग लैब्स के जरिये छात्र-छात्राएं रोबोटिक्स और एआई के बारे में जानेंगे और समझेंगे। यह बातें गुरुवार को मुख्य सचिव माध्यमिक दीपक कुमार ने बुधवार को गोमतीनगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में ऐप की लांचिंग के दौरान कहीं।




उन्होंने कहा कि प्रत्येक सरकारी माध्यमिक विद्यालय में आधुनिक तकनीक से सुसज्जित आईसीटी लैब स्थापित की जा रही है।