वैनी (सोनभद्र)। नगवां ब्लाक के भैरोपुर प्राथमिक विद्यालय के बुधवार को मिड डे मील बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई।
![](https://i0.wp.com/lh3.googleusercontent.com/-gaSs-twimNQ/ZxBIKg2KwzI/AAAAAAAEZvg/mMazOjX3g-kEJWP2WhyXchFbTRMkKO1aQCNcBGAsYHQ/s1600/1001233392.jpg?w=640&ssl=1)
इससे प्रधानाध्यापिका और शिक्षामित्र झुलस गए। विद्यालय में एक ही कमरे में एमडीएम भी बनता है और उसी में शिक्षक और बच्चे भी बैठते हैं। बुधवार की सुबह 11 बजे मिड डे मील बनाया जा रहा था। इसी दौरान सिलेंडर लीक कर गया और आग लग गई। प्रधानाध्यापिका मेघा सौनकिया और शिक्षामित्र जालिम यादव झुलस गए।