महानिदेशक से एक माह में तीसरी बार मांगी रिपोर्ट

Basic Wale news

प्रयागराज। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापकों के 1894 पदों पर भर्ती के लिए शासन ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा से एक महीने में तीसरी बार रिपोर्ट मांगी है। शुक्रवार को विशेष सचिव यतीन्द्र कुमार ने महानिदेशक को भेजे पत्र में आरक्षण के संबंध में सुस्पष्ट आख्या शनिवार तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले तीन और आठ अक्तूबर को भी नियमावली के संबंध में रिपोर्ट मांगी गई थी।

इस बीच अभ्यर्थियों के 15 अक्तूबर से शिक्षा निदेशालय में अपर शिक्षा निदेशक बेसिक कार्यालय के बाहर बेमियादी धरने पर बैठने के बाद से दबाव बढ़ने पर तीसरी बार रिपोर्ट मांगी गई है। अभ्यर्थियों का कहना है कि 1894 पदों पर शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति 2021 में जारी हुई और लिखित परीक्षा 17 अक्तूबर 2021 को कराई गई थी।