जन्म प्रमाणपत्र बनाने के नाम पर एडीओ पंचायत रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

Basic Wale news

गाजीपुर/बागपत,  जन्म प्रमाणपत्र बनाने के नाम पर शुक्रवार को मरदह के एडीओ पंचायत को विजिलेंस टीम ने धर दबोचा।

मरदह के रहने वाले पप्पू पासवान को भतीजे सूरज कुमार का जन्म प्रमाणपत्र बनवाना था। वह लगातार ब्लाक का चक्कर लगा रहे थे। प्रमाणपत्र बनाने के नाम पर एडीओ पंचायत कौशल किशोर सिंह ने पप्पू से पांच हजार रुपये की मांग की थी। काफी कहने के बाद भी जब एडीओ पंचायत नहीं माने तो पप्पू ने इसकी शिकायत एसपी विजिलेंस से की।

उधर बागपत तहसील में तैनात लेखपाल विनोद कोरी ढिकौली के किसान से 3500 रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा गया। यह रिश्वत लेखपाल जमीन के कागजातों में नाम चढ़ाने के लिए मांग रहा था। एंटीकरप्शन टीम ने लेखपाल से घंटों तक पूछताछ की। ढिकौली गांव के रहने वाले नीरज ढाका के पिता की पिछले दिनों मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद नीरज ने लेखपाल को जमीन में नाम दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था।