उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने गुरुवार को अपना पहला रिजल्ट घोषित कर दिया है। पिछले दिनों प्रो. कीर्ति पांडेय ने आयोग के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालते ही लंबित भर्तियों को समय से पूरा कराने के निर्देश दिए और आयोग ने गुरुवार को रसायन विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर के 13 पदों का लंबित रिजल्ट घोषित कर दिया है।
![](https://i0.wp.com/blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgRfcXEI0atlTKWB4kZ6EM6-r_uiP2ffbWHnetbsH2zqtZ9Frldr3o3o-1QR5yMbre1YQELKQW1BnqxZgXpl_HhTsEjC9jFuu1vwfQursnw1ynuC3eRsOOd5LrFigrNnNSu6GoRnAPtEDp2of04SQXmsb9shSf4msiiT2IDkjuO9O9npqSnwQ602TYU952O/s1600/Screenshot%202024-10-25%20050106.png?w=640&ssl=1)
इस भर्ती से संबंधित मामला कोर्ट में जाने के कारण 13 पदों (अनारक्षित सात, ईडब्ल्यूएस दो, ओबीसी चार) के चयन परिणाम को छोड़कर बाकी पदों का परिणाम 13 मई 2022 को घोषित कर दिया गया था। अब उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड का विलय कर उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन कर दिया गया है।
आयोग के सचिव मनोज कुमार के अनुसार जिन अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार के समय वांछित अभिलेख आयोग कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराए थे, उनका चयन औपबंधिक है। ऐसे अभ्यर्थियों को 14 नंवबर में एलनगंज स्थित शिक्षा सेवा चयन आयोग कार्यालय में अभिलेख उपलब्ध कराने हैं, वरना उनका परिणाम स्वत निरस्त मान लिया जाएगा।
विज्ञापन 50 के तहत हुई थी भर्ती शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन से पहले उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या-50 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 159 पदों पर भर्ती के लिए 25 मार्च 2022 से छह अप्रैल 2022 तक इंटरव्यू कराए थे, जिनमें 63 पद अनारक्षित, 14 पद ईडब्ल्यूएस, 43 पद ओबीसी, 38 पद अनुसूचित जाति और एक पद अनुसूचित जाति श्रेणी के लिए आरक्षित था। साक्षात्कार में 501 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था।