शिक्षामित्र के पति ने प्राथमिक विद्यालय में की मारपीट,अभिलेख फाड़े

Basic Wale news

बरेली के प्रेमनगर क्षेत्र की निवासी ममता सक्सेना पत्नी मुकेश सक्सेना ने थाना जहानाबाद पुलिस को शिकायती पत्र दिया। जिसमे कहा गया कि वह प्रधानाचार्या है तथा वर्तमान में ग्राम हरचुईया में स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात है। उसी वि‌द्यालय में ग्राम हरचुईया की निवासी अखिलेश कुमारी पत्नी विकास बाबू शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत है।

 22 अक्तूबर को दोपहर दो बजे उपरोक्त अखिलेश कुमारी का पति विकास बाबू पुत्र श्याम बिहारी निवासी ग्राम हरचुईया वि‌द्यालय में आया। उसने आते ही विद्यालय में पढ़ रहे बच्चो के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करना शुरू कर दी। जब स्कूल में मौजूद अध्यापकों ने बचाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी अभद्रता की। कमरे में रखी मेज कुर्सी आदि भी इधर उधर फेंक दी। 

जब वह मौके पर पहुंची तो उनके साथ भी गाली गलौच करते हुए मारपीट करने का प्रयास किया। कक्षा में रखे अभिलेख भी फाड़ दिए। इसके बाद वह जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।