शिक्षक-शिक्षामित्र विवाद: शिक्षामित्र पर अभद्र शब्दावली का प्रयोग करने का आरोप

Basic Wale news

फिरोजाबाद। टूंडला के एक स्कूल में शिक्षामित्र एवं शिक्षक के बीच का विवाद तूल पकड़ रहा है। हालांकि बीते दिनों इस पूरे मामले में गांव में पहुंची पुलिस ने भी जांच की। इसके बाद में शिक्षामित्र को दूसरे स्कूल में संबद्ध कर दिया, लेकिन शिक्षामित्र ने स्कूल के बच्चों को स्कूल आने से रोक दिया। 

इस मामले की शिकायत शिक्षिका ने मुख्यमंत्री से की तो सोमवार को बीईओ ने स्कूल पहुंच कर जांच की। मामला टूंडला ब्लॉक में स्थित एक प्राथमिक स्कूल का है। स्कूल में तैनात प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बीते दिनों शिक्षामित्र पर अभद्र शब्दावली का प्रयोग करने का आरोप लगाया था। 

शिक्षिका के पति सेना में तैनात हैं। शिक्षिका ने जब पति को इसकी जानकारी दी तो आर्मी के सीओ ने पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में पत्र लिखा था। इस पर दस दिन पहले पुलिस स्कूल में पहुंची। गांव के लोग भी यहां पहुंच गए तथा दोनों पक्षों को समझा-बुझा दिया। शिक्षामित्र को दूसरे स्कूल में संबद्ध करा दिया। आरोप है कि शिक्षामित्र ने फिर से इसी स्कूल में आने के लिए सियासत शुरू कर