गौरीगंज, परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के खाते में दीवाली से पहले वेतन पहुंच जाएगा। इसके लिए वित्त एवं लेखा कार्यालय में तैयारियां जोरों से चल रही हैं।
वित्त एवं लेखाधिकारी किशन गुप्ता ने बताया कि वेतन के साथ ही 50 से 53 प्रतिशत का डीए डिफरेंस संबंधित भुगतान हेतु बिल भी बनकर तैयार हो गया है। साथ ही बोनस संबंधी समस्त औपचारिकताएं भी विभिन्न विकास क्षेत्रों से संशोधन के प्राप्त होते ही यथाशीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। 30 अक्टूबर तक भुगतान संबंधित शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के खाते में प्रेषित कर दिया जाएगा। 12460 भर्ती के अन्तर्गत ऐसे समस्त नवनियुक्त शिक्षकों जिनके वेतन भुगतान संबंधी पत्रावली वित्त एवं लेखा कार्यालय को प्राप्त हो गई है उनके वेतन का भी भुगतान वित्त एवं लेखा कार्यालय द्वारा किया जा रहा है।