एनएएस के लिए कक्षा तीन, छह व नौ के बच्चों का हर सप्ताह कराएंगे अभ्यास, कक्षा एक के बच्चों की मदद करेंगे शिक्षक

Basic Wale news

प्रतापगढ़ एनएएस (नेशनल एचीवमेंट सर्वे) की परीक्षा चार दिसंबर को तथा निपुण एसेसमेंट टेस्ट (एनएटी) 25 व 26 नवंबर को आयोजित की जाएगी। यह दोनों परीक्षाएं ओएमआरशीट पर होंगी। शासन ने कक्षा तीन, सह व नी के बच्चों को हर शनिवार को ओएमआरशीट का अभ्यास कराने को कहा है। इसका क्रियान्वन भी इस शनिवार से कर दिया गया है।

शुरू परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण के अंतर्गत होने वाली एनएएस (नेशनल एचीवमेंट सर्वे) की परीक्षा का मुख्य उद्देश्य स्कूली शिक्षा के लिए वैश्विक मूल्यांकन विकसित करना है। इसमें कक्षा तीन एवं कक्षा छह में भाषा गणित व परिवेश के ज्ञान तथा कक्षा नी में भाषा, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय में विद्यार्थियों की दक्षताओं का आकलन किया जाएगा। परीक्षा में 125 विद्यालयों के कक्षा तीन, छह व नी के बच्चे भाग लेंगे। हालांकि अभी तक इन विद्यालयों की सूची जिला शिक्षा एवं प्रशरिक्षण संस्थान की प्राप्त नहीं हो सकी है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान

अतरसंड डायट के उपशिक्षा निदेशक प्राचार्य रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि बच्चों को ओमआर शीट भरने का अभ्यास हर शनिवार को कराना है।