शीतलहरी के चलते यूपी के इन दो जिलों भी स्कूल बंद का आदेश

Basic Wale news

यूपी में कड़ाके की ठंड और शीतलहरी को दृष्टिगत रखते हुए अयोध्या जनपद में कक्षा नौ से 12वीं तक के समस्त विद्यालयों में सात से 13 जनवरी तक के लिए अवकाश कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.पवन कुमार तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर यूपी बोर्ड, सीबीएसई,आईसीएसई, मदरसा, संस्कृत सहित कक्ष नौ से 12 तक संचालित समस्त विद्यालयों में सात से 13 जनवरी तक के अवकाश घोषित किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों सहित समस्त स्टाफ को विद्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य है।

वहीं कानपुर में भी 8वीं तक के स्कूल 11 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। कक्षा नौ से 12वीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी। अवकाश को लेकर आदेश जारी कर दिया है। सर्दी और गलन ने सोमवार को भी पस्त कर दिया। शीतलहर के बीच बर्फीली हवाएं चलीं। पूरा शहर कोहरे की चादर से ढक गया। सुबह कोहरा इतना घना था कि कहीं-कहीं दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। कानपुर की रात सूबे में सबसे ठंडी रही। नौ जनवरी तक कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक जो पश्चिमी विक्षोभ बन रहे और मौसमी चक्रों से बदलाव आ रहा है उससे लगता है कि सब ट्रॉपिकल जेट कोल्ड स्ट्रीम थोड़ा नीचे बनी रहेगी और सर्दी को तीखा बनाती रहेगी। इसके 45 दिनों तक प्रभावी रहने की संभावना है। स्ट्रीम का असर पूरे प्रदेश में रहेगा। बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ लगातार आ रहे हैं। इससे पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश का सिलसिला बना है। वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर और हिमाचल के हिस्सों पर है। पूर्वी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। 10 जनवरी से ताजा पश्चिमी विक्षोभ से प्रभावित होने की संभावना है। कानपुर में न्यूनतम तापमान प्रदेश में सबसे कम रहा। पारा 6.6 डिग्री रहा जो सामान्य से 3.8 डिग्री कम था। इसी तरह दिन का तापमान 14.2 डिग्री रहा जो सामान्य से 5.4 कम रहा। सर्दी का अहसास तापमानों के बीच अंतर कम होने और बर्फीली धुंध, बादल व कोहरे के कारण रहा।