परिषदीय स्कूलों में विकास के लिए बनेगी तीन वर्ष की कार्ययोजना

Basic Wale news

आजमगढ़। परिषदीय स्कूलों में स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा कार्ययोजना बनाकर विकास कार्य कराया जाएगा। तीन वर्षीय कार्य योजना के अनुसार शिक्षण व अन्य कार्य कराएं जाएंगे। प्रधानाध्यापक स्कूल प्रबंध समिति के साथ बैठक कर इसका खाका तैयार करेंगे। हर वर्ष इसकी समीक्षा करते हुए अपडेट किया जाएगा।

परिषदीय विद्यालयों में अभी साल दर साल कार्ययोजना बनाकर काम किया जा रहा है। जबकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में व्यापक कार्ययोजना बनाकर काम करने का लक्ष्य दिया गया है। इसी के तहत बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी परिषदीय विद्यालयों में तीन वर्षीय विद्यालय विकास योजना तैयार कर निर्धारित लक्ष्यों को पाने के लिए काम करने का निर्देश दिया है। यह कार्ययोजना क्रमशः 2025- 26, 2026-27 व 2027-28 के लिए बनेगी। राज्य स्तर से विद्यालय विकास योजना का प्रारूप तैयार करके इसे सभी को भेजा जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी इसे सभी प्रधानाध्यापक को उपलब्ध कराएंगे। जिला समन्वयक, सामुदायिक सहभागिता इसके लिए सभी बीईओ के साथ बैठक कर उनका क्षमता विकास करेंगे। साथ ही आगे वह प्रधानाध्यापक के बैठक कर इसके बारे में जानकारी देंगे।