अवमानना में फंसे डेढ़ दर्जन से अधिक बेसिक शिक्षा विभाग अफसर

Basic Wale news

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के सचिव प्रताप सिंह बघेल सहित 16 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों और वित्त व लेखाधिकारियों के खिलाफ अवमानना का आरोप निर्मित कर सभी से एक माह में स्पष्टीकरण मांगा है कि क्यों न उन्हें सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना के लिए दंडित किया जाए। कोर्ट ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा व महानिदेशक बेसिक शिक्षा को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन सुनिश्चित कराने और कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने का निर्देश भी दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने सुदेश पाल मलिक सहित कई अन्य की दर्जनों अवमानना याचिकाओं की एकसाथ सुनवाई करते हुए गुरुवार को दिया।