45,914 ने किया था आवेदन, 16 हजार को मिला ट्रांसफर

Basic Wale news

बेसिक शिक्षा विभाग में तबादले के लिए इच्छुक करीब 36% आवेदकों को उनका मनचाहा जिला आवंटित कर दिया गया है। 45914 शिक्षकों ने तबादले के लिए आवेदन किया था, इसमें 16614 के तबादले का आदेश सोमवार को बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी कर दिया है।

 आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई थी। शिक्षकों को कार्यमुक्त करने से पहले उनको मिले वेटेज के दावों की फिर जांच की जाएगी। गलत दावा करने वालों पर कार्रवाई भी होगी।

विभाग की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि तबादला पाने वालों में 12,267 महिला और 4337 पुरुष शिक्षक हैं। 1141 को गंभीर रोग, 1122 को दिव्यांगता और 393 को एकल अभिभावक होने के चलते तबादला मिला है। 6880 तबादले ऐसे शिक्षकों के हुए हैं, जिनके पति या पत्नी भी सरकारी नौकरी में हैं।