प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस)-2022 की प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य श्रेणी (एग्जीक्यूटिव ग्रुप) में अनारक्षित वर्ग से अधिक ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों का कटऑफ गया था। अनारक्षित श्रेणी में 111 जबकि ओबीसी व ईडब्ल्यूएस वर्ग में 114 अंक तक पाने वाले मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किए गए थे।
इसी प्रकार व्यवस्थाधिकारी के पदों के लिए अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 81 जबकि ईडब्ल्यूएस का कटऑफ 82 अंक था। 12 जून 2022 को प्रयागराज समेत प्रदेश के 28 जिलों के 1303 केंद्रों पर आयोजित पीसीएस-2022 प्रारंभिक परीक्षा में 602975 अभ्यर्थियों में से 330641 (54.83 प्रतिशत) शामिल हुए थे।