अमरिया : विद्यार्थियों के मनोरंजन के लिए एआरपी ने विद्यालय को एलईडी टीवी प्रदान की है। मालूम हो कि जिलाधिकारी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आ अब लौट चले के अंतर्गत जिसने हमे बनाया अब हम उसे बनाएं के तहत पूरे जनपद में 16 मार्च को परिषदीय विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें सैकड़ों पुरातन छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था।
प्राथमिक विद्यालय सिमरिया गौसू विकास खंड अमरिया के पुरातन छात्र खेम पाल सिंह ने जिलाधिकारी पुलकित खरे के ड्रीम प्रोग्राम से प्रभावित होकर उन्होंने जहां से प्राथमिक शिक्षा शुरू की थी उस विद्यालय (प्राथमिक विद्यालय सिमरिया गौसू ) के लिए टेलीविजन उपहार स्वरूप भेंट किया गया। उन्होंने अपने गांव सिमरिया गौसू के प्राथमिक विद्यालय से 1989 में कक्षा 5 उत्तीर्ण किया था । वर्ष 2000 में बीटीसी की परीक्षा पास कर वर्ष 2002 में सहायक अध्यापक के पद नियुक्ति पाई । वर्तमान में विकास खंड अमरिया में अकादमिक रिसोर्स पर्सन के पद पर कार्यरत है। खंड शिक्षा अधिकारी श्रीराम सक्सेना ने कहा शिक्षा विभाग के लिए ऐसे गुरुजनों का योगदान विभाग को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। इस पहल से जहां विद्यालयों का कायाकल्प हुआ वहीं कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों को कही विषयों में जानकारी हासिल हो सकी।