विधानसभा के आगामी सत्र का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। सत्र के पहले 28 नवंबर को लखनऊ पूर्वी के विधायक और पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन के निधन पर शोक व्यक्त किया जाएगा। अगले दिन 29 नवंबर को वित्तीय वर्ष 2023-24 का अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।
प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे ने 28 नवंबर से पहली दिसंबर तक सत्र का प्रस्तावित कार्यक्रम बुधवार को जारी किया। इसमें बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के अनुपूरक अनुदानों की मांगों को 29 नवंबर प्रस्तुत किया जाएगा। इससे पहले अध्यादेशों व अधिसूचनाओं को सदन के पटल पर रखा जाएगा। अगले दिन 30 नवंबर को अनुपूरक अनुदानों पर चर्चा, मांगों पर विचार और मतदान होगा।